हिंसा के खिलाफ आवाज उठाएंगी मोना सिंह

मुंबई। एक्ट्रेस मोना सिंह हालिया रिलीज हुई आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में देखी गई थी। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित नहीं हो पाई, लेकिन मोना अपने किरदार और एक्टिंग को लेकर खूब तारीफें बटोरीं। इस फिल्म में मोना ने लाल सिंह यानी आमिर खान की मां की भूमिका में नजर आई थीं। अब ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद मोना एक शॉर्ट फिल्म की जरिए दर्शकों के दिलो दिमाग पर छा जाने को तैयार हैं। उनकी आने वाली शॉर्ट फिल्म का नाम ‘एक चुप’ है। यह फिल्म घरेलू हिंसा पर आधारित है। आपको बता दें कि इस फिल्म को सोन्या वी कपूर ने डायरेक्ट किया है। ‘एक चुप’ के जरिए मोना घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने जा रही हैं। फिल्म का निर्माण अमृता मेंडोंजा और सोन्या वी कपूर ने अपने बैनर एम5 एंटरटेनमेंट के तहत किया है।‘एक चुप’ को लेकर मोना काफी एक्साइडेट हैं क्योंकि वह एक महिला केंद्रित फिल्म के जरिए एक ऐसी कहानी कहने जा रही हैं, जिसके खिलाफ अभी भी कई महिलाएं चुप हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोना ने शॉर्ट फिल्म में काम करने पर अपने अनुभव के बारे में बात कीं और फिल्म के लेकर वह कितनी उत्साहित हैं इसके बारे में भी बताया है। एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के बारे में पूछे जाने पर मोना ने बताया कि ‘एक चुप’ लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, ‘एक चुप मुहावरे ‘एक चुप सौ सुख’ पर आधारित है। आप जानते हैं कि भारतीयों के रूप में ज्यादातर मां अपनी बेटियों को चुप रहने के लिए कहती हैं और सब कुछ ठीक हो जाएगा। हालांकि, महिलाओं को अपने अधिकारों के लिए खड़े होना जरूरी है और मुझे लगता है कि यह फिल्म और स्क्रिप्ट इस विषय पर बात करने के लिए बिल्कुल सही थी।’ मोना को टेलीविजन शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ में जस्सी की भूमिका के लिए याद किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने कई और टीवी शोज किया है।