फतेहपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने गुरूवार को आनलाइन व्यापार के विरोध में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर आनलाइन व्यापार को पूर्णतः बंद करने के साथ ही बीस प्रतिशत आनलाइन व्यापार पर अतिरिक्त विकास कर लगाया जाए। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल की अगुवाई में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर बताया कि ऑनलाइन व्यापार होने की वजह से खुदरा व्यापारियों का धीरे-धीरे व्यापार बंद होने की कगार पर है। मांग की गई की ऑनलाइन ट्रेडिंग पर जीएसटी के अतिरिक्त 20 प्रतिशत विकास कर लागू किया जाए। साथ ही ऑनलाइन ट्रेडिंग के व्यापार के लिए अब नया पंजीकरण देना बंद किया जाए। एफडीआई पर अंकुश लगाया जाए। जिलाध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि आज प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल के आदेशानुसार जिले के व्यापारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें ऑनलाइन व्यापार को पूर्णता बंद करने की मांग की गई है। साथ ही मांग की गई है कि 20 प्रतिशत ऑनलाइन व्यापार पर अतिरिक्त विकास कर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यापार होने से व्यापारियों का व्यापार चैपट होने की कगार पर है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर भरोसा जताते हुए कहा कि व्यापारियों को आशा और विश्वास है कि उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए अतिशीघ्र इस विकराल समस्या से निदान करेंगें।इस अवसर पर नारायण गुप्त, रिजवान डियर,राजेश सोनी, अमिताभ शुक्ल,नितिन द्विवेदी,जितेंद्र यादव उर्फ सोनू,सुनील कुमार गुप्ता,प्रमोद गुप्त,दीपक साहू,राजेश गुप्त,अनुपम शुक्ल,जनार्दन त्रिपाठी,सूर्यकांत सत्यम, मो याकूब,अभिषेक ठाकुर,सुनील साहू, राकेश श्रीवास्तव,राहुल त्रिपाठी,विपिन गुप्त,मिंटू सोनी,सुभाष चंद्र यादव,अमित सविता,धर्म सिंह,अभिमन्यु,अखिलेश तिवारी,बिनकर गुप्ता,राजेंद्र,राहुल गुप्त,संतोष अग्रहरी भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post