*कौशांबी। गरीबों के साथ ठगी करने के खेल पर रोक नहीं लगती दिख रही है दबंग तरह-तरह की ड्रामेबाजी कर गरीबों को ठग रहे हैं थाना पुलिस से गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की महिला गुलजारिया पत्नी देवनाथ लोधी ने गरीबी और रुपयों की जरूरत के चलते सराय अकिल थाना क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर सड़वा गांव निवासी गोले पुत्र छक्कन को 90 हजार रुपए कीमत पर 2 भैंस 3 वर्षों पूर्व बेची थी महिला से मीठी-मीठी बात कर खरीददार भैंस तो उठा ले गया लेकिन उसे रकम नहीं दिया खरीददार के झांसे में महिला फस गई।इलाके में आए दिन पशु पालकों गरीब किसान मजदूरों के साथ पशु खरीदने वाले इन ठगों द्वारा झांसा दिया जा रहा है इसी तरह का एक मामला सराय अकील थाना क्षेत्र के एक ठग ने भैंस खरीदने के नाम पर महिला से 90 हजार रुपए की ठगी कर ली महिला गुलजरिया से उसकी दो भैस 90 हजार रुपए में तय करके ठग ने खरीद लिया कुछ देर में पैसा देने की बात कहकर खरीददार गोले उसकी दो भैंस को उठा ले गया महिला गुलजरिया खरीददार गोले से अपने दो भैंस की कीमत बार बार मांगती रही उसे बार-बार आश्वासन दिया जाता था लेकिन उसके भैंस की कीमत 90 हजार रुपए उसे नहीं मिल सकी महिला ने जब अपने 90 हजार रुपए पाने के लिए दबाव बनाया तो उसके साथ गाली गलौज भी की गई और उस पर दबाव बनाने के लिए तरह-तरह से धमकियां भी दी गई धीरे-धीरे 3 साल का समय बीत गया और खरीददार से महिला अपनी रकम पाने के लिए इधर-उधर चक्कर काटती रही मामला सराय अकील पुलिस थाने पहुंचा लेकिन सराय अकिल थानेदार ने महिला को यह कहकर भगा दिया कि थानेदार के सामने तुमने भैस नहीं बेची है थानेदार के बर्ताव से पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देते हुए झांसा देकर दो भैंस ले जाने वाले गोले पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और भैंस की कीमत 90 हजार रुपए भैंस ले जाने वाले गोले पुत्र छक्कन से वसूल कराए जाने की मांग की है।
कौशांबी। गरीबों के साथ ठगी करने के खेल पर रोक नहीं लगती दिख रही है दबंग तरह-तरह की ड्रामेबाजी कर गरीबों को ठग रहे हैं थाना पुलिस से गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हैं करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव की महिला गुलजारिया पत्नी देवनाथ लोधी ने गरीबी और रुपयों की जरूरत के चलते सराय अकिल थाना क्षेत्र के मोहिद्दीन पुर सड़वा गांव निवासी गोले पुत्र छक्कन को 90 हजार रुपए कीमत पर 2 भैंस 3 वर्षों पूर्व बेची थी महिला से मीठी-मीठी बात कर खरीददार भैंस तो उठा ले गया लेकिन उसे रकम नहीं दिया खरीददार के झांसे में महिला फस गई।इलाके में आए दिन पशु पालकों गरीब किसान मजदूरों के साथ पशु खरीदने वाले इन ठगों द्वारा झांसा दिया जा रहा है इसी तरह का एक मामला सराय अकील थाना क्षेत्र के एक ठग ने भैंस खरीदने के नाम पर महिला से 90 हजार रुपए की ठगी कर ली महिला गुलजरिया से उसकी दो भैस 90 हजार रुपए में तय करके ठग ने खरीद लिया कुछ देर में पैसा देने की बात कहकर खरीददार गोले उसकी दो भैंस को उठा ले गया महिला गुलजरिया खरीददार गोले से अपने दो भैंस की कीमत बार बार मांगती रही उसे बार-बार आश्वासन दिया जाता था लेकिन उसके भैंस की कीमत 90 हजार रुपए उसे नहीं मिल सकी महिला ने जब अपने 90 हजार रुपए पाने के लिए दबाव बनाया तो उसके साथ गाली गलौज भी की गई और उस पर दबाव बनाने के लिए तरह-तरह से धमकियां भी दी गई धीरे-धीरे 3 साल का समय बीत गया और खरीददार से महिला अपनी रकम पाने के लिए इधर-उधर चक्कर काटती रही मामला सराय अकील पुलिस थाने पहुंचा लेकिन सराय अकिल थानेदार ने महिला को यह कहकर भगा दिया कि थानेदार के सामने तुमने भैस नहीं बेची है थानेदार के बर्ताव से पीड़ित महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र देते हुए झांसा देकर दो भैंस ले जाने वाले गोले पर मुकदमा दर्ज कराए जाने और भैंस की कीमत 90 हजार रुपए भैंस ले जाने वाले गोले पुत्र छक्कन से वसूल कराए जाने की मांग की है।