बाँदा।देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छनेहरा प्राथमिक विद्यालय के पास बुधवार को ग्राम अमवां विसण्डा निवासी राजकरन प्रजापति, ग्राम जौरही निवासी श्याम बाबू प्रजापति छनेहरा गांव निवासी भैरव शराब पीने के बाद हंगामा कर रहे थे।शराब पीकर तीन शराबी एक प्राथमिक स्कूल के बाहर हंगामा कर रहे थे। शिकायत मिलने पर पुलिस तीनों को पकड़ कर डॉक्टरी के लिए जिला अस्पताल ले आई।जहाँ एक शराबी पुलिस को चकमा देकर हाथ में बंधी रस्सी खोलकर नौ दो ग्यारह हो गया और पुलिस हाथ मलती रह गई। यह घटना बांदा शहर के कोतवाली क्षेत्र में हुई,जिससे पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए।जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छनेहरा प्राथमिक विद्यालय के पास बुधवार को ग्राम अमवां विसण्डा निवासी राजकरन प्रजापति, ग्राम जौरही निवासी श्याम बाबू प्रजापति छनेहरा गांव निवासी भैरव शराब पीने के बाद हंगामा कर रहे थे। यह देख कर विद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें ऐसा करने से मना किया। इससे वह और हंगामा करने लगे। इतना ही नहीं श्याम बाबू स्कूल की दीवार फांद कर अंदर पहुंच गया, जिससे बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे।इस मामले की जानकारी शिक्षकों द्वारा पुलिस को दी गई।मौके पर डायल-112 और कोतवाली देहात पुलिस ने पहुंचकर तीनों शराबियों को पकड़ लिया।पकड़े गए शराबियों को मेडिकल के लिए पुलिस जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाई थी। अस्पताल में मरीजों की भीड़ थी। भीड़ का फायदा उठाते हुए इनमें से श्याम बाबू प्रजापति हाथ में बंधी रस्सी खोलकर फरार हो गया। इसका खुलासा तब हुआ,जब डॉ. विनीत सचान ने उसे मेडिकल के लिए बुलाया। एक शराबी के भागने की खबर पर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। साथ ही पकड़े गए शराबी के भाग जाने की सूचना पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। एसपी के निर्देश पर आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने आनन-फानन में टीमें बनाकर खोजबीन शुरू की। लगभग 1 घंटे बाद आरोपी युवक जिला अस्पताल परिसर में ही पानी की टंकी के पास छुपा हुआ मिल गया, जिसे पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी के भागने पर देहात कोतवाली प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वह पानी पीने चला गया था। फिलहाल डॉक्टरी परीक्षण के बाद तीनों का 151 के तहत चालान कर दिया गया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post