हेल्स की तीन साल बाद इंग्लैंड टीम में वापसी

लंदन। बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की तीन साल बाद इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है। हेल्स को चोटिल जॉनी बेयरस्टो की जगह टीम में शामिल किया गया है। बेयरस्टो पिछले सप्ताह गोल्फ खेलने के दौरान घायल हो गये थे। इस कारण वह टी20 विश्व कप से भी बाहर हो हैं। बेयरस्टो को अब सर्जरी करानी होगी। ऐसे में वह लंबे समय तक टीम से बाहर रहेंगे। ऐसे में हेल्स को वापस बुलाया गया है। उन्हें साल 2019 में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मादक पदार्थों के सेवन के कारण टीम से बाहर कर दिया था। तब इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान रहे इयोन मॉर्गन ने हेल्स के व्यवहार की कड़ी निंदा करते हुए कहा था कि उन्होंने टीम के मूल्यों को बनाये नहीं रखा है , इसलिए उनपर भरोसा नहीं किया जा सकता है।हेल्स की वापसी से इंग्लैंड की नीति में बदलाव का भी पता चलता है। मॉर्गन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जोस बटलर सीमित ओवरों की टीम की कमान संभाल रहे हैं। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हेल्स को इस महीने पाकिस्तान में सात मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। इसके बाद इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया जाएगी जहां टीमें 16 अक्टूबर से विश्व कप शुरू होने से पहले तीन मैचों की टी20 श्रृंखला खेलेंगी।