बाँदा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आज कुछ समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त को दिया गया ज्ञापन। ज्ञापन पत्र में कहा गया की ग्रामीण क्षेत्रों के पत्रकारों को प्रशासन के द्वारा किए गए कार्यों एवं आयोजनों का कवरेज नहीं मिल पाता है,जिसके चलते शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का ठीक प्रकार से प्रसार प्रचार न होने की वजह से जानकारी एवं सूचनाएं आम जनता तक नहीं पहुंच पा रही है।पत्र में माँग करते हुए कहा गया,कि ग्रामीण पत्रकारों को थाना विकासखंड तहसील एवं जिला स्तर पर आयोजित होने वाले प्रशासनिक कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाना चाहिए,ताकि कार्यक्रमों एवं सूचनाओं का व्यापक तरीके से प्रचार प्रसार किया जा सके,जिससे आम जनता शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रति जागरूक होकर लाभान्वित हो सके।ग्रामीण पत्रकारों की वेदना को समझते हुए मंडलायुक्त राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा,कि हम ग्रामीण-शहरी सभी प्रकार के पत्रकारों का सम्मान करते हैं और ऐसी व्यवस्था कराई जा रही है की ग्रामीण अंचलों के पत्रकारों को भी हर प्रकार की योजना एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित भी किया जाएगा।ज्ञापन कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अतर्रा तहसील अध्यक्ष अवधेश शिवहरे,बाँदा सदर अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता,दिनेश कुमार गुप्ता,प्रियांशु गुप्ता एवं अरविंद गुप्ता विशेष रूप से मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post