बहराइच। शिक्षक दिवस के अवसर पर आर्यावर्त बैक क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबन्धक दीपक कुमार गुप्ता ने की। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र व विशिष्ट अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी रहे। क्षेत्रीय प्रबन्धक ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को दुशाला ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा शिक्षकों के देश के विकास में शिक्षण कार्य के माध्यम से उनके योगदान की सराहना की गई एवं उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा प्रधान कार्यालय के महाप्रबन्धक द्वारा प्रेषित प्रशस्ति पत्र को भी पढ़कर सुनाया गया। बहराइच परिक्षेत्र अन्तर्गत 15 शहरी एवं अर्द्धशहरी शाखाओं द्वारा भी शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा शिक्षकों के लिए बैंक में उपलब्ध विभिन्न ़ऋण योजनाओं जैसे गृहऋण, कर ऋण व वैयक्तिक ़ऋण के संबंध में जानकारी दी गई। क्षेत्रीय प्रबन्धक ने बताया कि आर्यवर्त बैंक द्वारा गृह ऋण मात्र 7 प्रतिशत, वाहन ऋण 7.5 प्रतिशत तथा व्यक्तिगत ऋण 8.50 प्रतिशत व्याज दर पर दिया जा रहा है। जो कि अन्य वित्तीय संस्थाओं की तुलना में सबसे कम है। इसी प्रकार 555 दिनों की सावधि जमा पर 5.55 प्रतिशत की दर से व्याज दिया जा रहा है। बैंक द्वारा बचत खातों में व्यू ओनली फैमिली एवं मिस्ड काल बैलेंस पूछतांछ प्रारम्भ कर दी गई है। शीघ्र ही शिक्षकों के लिए विशेष सैलरी बचत खाता प्रारम्भ किया जा रहा है। बैठक में जिला कृषि अधिकारी सतीश चन्द्र पाण्डेय, उप जिला कृषि निदेशक टी.पी.शाही, शिक्षक संघ के पदाधिकारी उमेश चन्द्र त्रिपाठी, आनंद मोहन मिश्र एवं अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। इस अवसर पर बैंककर्मी उत्कर्ष श्रीवास्तव, संचित श्रीवास्तव, राघवेन्द्र यादव, विपिन कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। अंत में प्रबन्धक शशांक त्रिपाठी ने आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post