बाँदा।कमासिन ब्लाक अंतर्गत ग्राम कोर्रा बुजुर्ग अंश दो के कोटेदार के विरुद्ध गांव के लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को कोटेदार से त्रस्त और निलंबन के बाद की जाने वाली बहाली के विरोध में ग्रामीणों ने आयुक्त को ज्ञापन देकर जहां हालात बताए हैं वहीं आयुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि एसडीएम को भेजकर प्रकरण की जांच कराई जाएगी दोषी को दंडित किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर समिति गठित करके जांच में यदि कोई खामियां मिली तो कार्यवाही होगी। फर्जी तरीके से शपथ पत्रों का प्रयोग किए जाने का भी जिक्र किया गया है। ग्रामीणों की अगुवाई महिला समाजसेवी शालिनी पटेल ने किया। कमासिन के ग्राम कोर्रा बुजुर्ग अंश-2 के ग्रामीणों ने पूर्व में कोटेदार के विरुद्ध शिकायतें की थी। जांच हुई कोटेदार का निलंबन हुआ। लेकिन बहाल भी हो गया। ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है कि कोटेदार तीन बार बहाल हुआ है। ऐसी बहाली से खफा ग्रामीणों ने आयुक्त के द्वार जाकर ज्ञापन सौंपा। आयुक्त ने ग्रामीणों की बात जज्बात सुनकर ज्ञापन लेकर कार्यवाही को आश्वस्त किया। ग्रामीण जिला पूर्ति अधिकारी के यहां भी पहुंच गए और हालात बताए। उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच कराकर फर्जी शपथपत्र पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने टीम गठित कर जल्द ही जांच कराने का आश्वासन दिया। मंगलवार को दिए गए पत्र में ग्रामीणों का कहना है कि गरीबों के अंत्योदय कार्ड काटकर अपनी पत्नी व अपने भाई के पत्नी के नाम करवा दिया है। इस बिंदु की भी जांच कराना आवश्यक है। ग्रामीणों ने कोटेदार की जांच कराकर किए गए मनमानी के विरोध में रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की भी मांग की है। इस मौके पर गांव के हरीशरण, ओमप्रकाश, रामबाबू, रामशरण, मंगल, बुद्धविलास, शीला, कलमतिया, कल्ली, कल्लू, राजबहादुर, देवीदीन आदि मौजूद।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post