3 को डीएम की अध्यक्षता में बरहज तहसील में आयोजित होगा संपूर्ण समाधान दिवस

देवरिया।जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कल 03 सितंबर को तहसील-बरहज में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल टीम द्वारा कैम्प लगाकर जिन दिव्यांगजनो का दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है, उनका दिव्यांग प्रमाण एवं यू०डी०आई०डी० (दिव्यांग पहचान पत्र ) कार्ड मौके पर ही निर्गत किया जायेगा। साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के माध्यम से कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत ऐसे दिव्यांगजन जिनको तीन साल में कोई उपकरण प्राप्त न हुए हो उनको उपकरण (ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, स्मार्ट केन, लेप्रोसी किट आदि) उपलब्ध कराये जाने हेतु मौके पर ही चिन्हांकन किया जायेगा।दिव्यांगजन को अपने साथ आधार कार्ड, दो फोटो, आय प्रमाण पत्र (प्रधान द्वारा निर्गत भी मान्य) एवं जिनका दिव्यांग प्रमाण पत्र बना हो की छाया प्रति साथ में लाना होगा।जिलाधिकारी ने यह भी बताया है कि 03 सितंबर को तहसील बरहज में आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को ससमय प्रतिभाग करने की अनिवार्यता की गयी है। साथ ही उन्होने जन सामान्य से भी अपने मामलो को प्रस्तुत कर निस्तारण कराये जाने की अपेक्षा की है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य तहसील मुख्यालयों पर भी संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक सम्पन्न होगा।