सोनभद्र। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के कृष्णशिला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जागृति महिला समिति की अध्यक्षा वीणा सिंह के मार्गदर्शन में बैगा बस्ती, ग्राम मर्रक में 17 ग्रामीणजनों को साफ-सफाई का सामान वितरित किया गया।
एक अन्य कार्यक्रम में महिला समिति ने कृष्णशिला क्षेत्र में कार्यरत 15 सफाई कर्मियों को कूड़ेदान का वितरण भी किया। इस अवसर पर जागृति महिला समिति की अध्यक्षा वीणा सिंह ने कहा कि हमारे घर व आस-पास की साफ सफाई स्वस्थ जीवन का आधार है। हमें ध्यान देना चाहिए कि हमारे घर के आस-पास पानी एकत्र ना हो क्योंकि ये बरसात के मौसम में कई बीमारियाँ पैदा करता है।कार्यक्रम के दौरान जागृति महिला समिति की अन्य वरिष्ठ सदस्याएं भी उपस्थित रहीं। समिति ने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम करने का प्रयास किया जाएगा। गौरतलब है कि जागृति महिला समिति के सौजन्य से आस-पास के क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ, पोषण, महिला एवं बाल विकास तथा महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में बहुआयामी कार्य किए जा रहे हैं।