जिला कारागार समेत कई आश्रय स्थलों का सचिव ने किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

सोनभद्र। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार यादव प्रथम के निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने जिला कारागार,बालक बाल गृह, वृद्धाश्रम , स्वधार गृह, बालिका बाल गृह, शिशु गृह का औचक निरीक्षण किये।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बालिका गृह स्थल में सुरक्षा के दृष्टि से न ही कोई महिला कांस्टेबल व कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नही है। इसको गंभीरता से संज्ञान लेकर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के लिए सचिव ने जिला प्रशाशन को लिखित पत्राचार किया गया। साथ ही पाया गया कि बाल गृह बालक में जाली से पार्टीशन किया गया है ,जिससे बालको की पहचान सार्वजनिक हो रही है इसे छुपाने के लिए अविलंब ढके जाने के लिए सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिया गया।वही वृद्धाश्रम में निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि वृद्धाश्रम में सुचारू व समुचित व्यवस्था नहीं है जो मानव जीवन के लिए उपयुक्त नही है। वृद्धाश्रम के कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। उपरोक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विनय कुमार सिंह ने दी।