कौशाम्बी।समर्थ किसान पार्टी ने केंद्र सरकार से किसानों को प्रति चार माह में मिलने वाली किसान सम्मान निधि की धनराशि को दुगुनी करने की मांग की है। ग्राम टेवां में किसानों से वार्ता करते हुए पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि साल 2022 के फरवरी माह तक देश के किसानों की आय दुगुनी करने की केंद्र सरकार द्वारा पांच साल पूर्व की गई घोषणा फेल हो चुकी है। किसानों की आय दुगुनी करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से कोई नीति या कार्यक्रम अथवा अलग से बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया जिसके चलते घोषणा के पांच साल बीतने के बाद भी देश के किसानों की आय दुगुनी नहीं हो सकी। इस के लिए देश के किसानों से केंद्र सरकार को माफी मांगनी चाहिए।इसी तरह अजय सोनी ने कहा कि साल 2018 में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खातों में प्रति चार माह में 2000 रू डालने की शुरुआत हुई थी। तब से अब तक में देश भर में कृषि क्षेत्र में महंगाई दुगुनी से भी ज्यादा हो चुकी है। ऐसे में प्रति चार माह में महज 2000 रू अपर्याप्त है। इसे बढ़ाकर कम से कम 4000 रू प्रति चार माह किसानों के खातों में डालना चाहिए। आगे कहा कि हम समर्थ किसान पार्टी की ओर से केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि प्रति चार माह में किसानों के खातों में केंद्र सरकार द्वारा चार हजार रुपए प्रदान किया जाए। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि हम जल्द ही इस संबंध में समर्थ किसान पार्टी की ओर से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेज कर ऐसी मांग करेंगे। इस अवसर पर प्रेम चन्द्र केसरवानी, सुरजीत वर्मा, राहुल यादव, रामबली सरोज, जुम्मन अली, शफीक अहमद आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post