प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल ने मनाया अपना स्थापना दिवस

प्रयागराज।वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए नवगठित संस्था “प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल” का उद्घाटन “वरिष्ठ नागरिक दिवस” के अवसर पर रविवार को एनसीजेसीसी के प्रेक्षागृह में किया गया। काउंसिल का उद्घाटन करते हुए न्यायमूर्ति राजेस कुमार ने वरिष्ठ नागरिकों से उम्र के इस पड़ाव पर सत्कार्य और परोपकार करने की अपील की।न्यायमूर्ति राजेस कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते  हुए कहा कि  गोस्वामी तुलसीदास ने कहा है कि मनुष्य का शरीर पाना अत्यंत्य दुर्लभ है और गीता में भी कहा गया है कि मनुष्य के रूप में किए गए अपने कर्मों के आधार पर ही जन्म मिलता है। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों को उनके दायित्वों की याद दिलाते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन काल में विभिन्न तरह की भूमिकाओं में अपने दायित्वों का निर्वहन अब तक करते रहे हैं लेकिन अब उनके लिए सत्कार्य और परोपकार करने का भी समय आ गया है। इसी उद्देश्य से प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल की स्थापना की गई है जिसके प्रेरणास्त्रोत सभी वरिष्ठ नागरिक ही हैं। इस काउंसिल के माध्यम से मानव की सेवा, विशेष रूप से गरीब तबके के लिए की जाएगी।प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल के अध्यक्ष राजीव माहेश्वरी ने काउंसिल की भावी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि काउंसिल के माध्यम से स्वास्थ्य और विधि क्षेत्रों में वरिष्ठ नागरिकों को सहायता प्रदान करना इसका प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि भविष्य में एक मनोरंजन भवन बनाने की योजना है जिसके माध्यम से वरिष्ठ नागरिक अपनी आवश्यकता के अनुसार अपना समय व्यतीत कर सकेगें।अनवरत बारिश के दौरान कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रयागराज सीनियर सिटीजन काउंसिल के सचिव नवीन चंद्र अग्रवाल ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए वरिष्ठ नागरिकों के रूप में उनके हितों की रक्षा के लिए बहुत से संगठन हैं लेकिन सामान्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसे संगठनों की कमी है जिसको काउंसिल का माध्यम से पूरा करना ही इसका उद्देश्य है।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और संगीता राय के वंदे मातरम गायन से की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत आशुतोष, कल्याणी और संगीता ने ग़ज़ल, भजन और पुराने नगमे पेश किए। प्रख्यात नृत्यांगना उर्मिला शर्मा के निर्देशन में कथक नृत्य और डॉ सरोज ढींगरा के निर्देशन में भरत नाट्यम नृत्य से समा बांध दिया। अमित मिश्रा ने अपने चुटकुलों से लोगों का खूब मनोरंजन किया।कार्यक्रम के संचालन की शुरुआत अंकिता माहेश्वरी ने की और संचालन डॉ रंजना त्रिपाठी ने किया।