फतेहपुर। नशा मुक्त समाज आंदोलन कौशल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व योग ज्योति इंडिया के प्रयासों से चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत मोक फ्री फतेहपुर कैम्पेन के तहत युवाओं को नशे से रोके जा का अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद के प्रमुख व्यापारी नेता मनोज गांधी को नशा अभियान का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया।शुक्रवार को स्मोक फ्री फतेहपुर कैम्पेन के तहत योग ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक के जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने बाबा का फूल-मालाओं से लादकर स्वागत किया गया। इस दौरान जनपद मेंप्रमुख व्यवसायी मनोज गांधी को नशा मुक्ति समाज आंदोलन कौशल का सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष का संगठन के सदस्यों द्वारा फूल-मालाओं से लादकर जमकर स्वागत किया गया। इस मौके पर ज्योति बाबा ने बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर नशा मुक्ति के कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए छात्र छात्राओं को संकल्प दिलाया जाएगा। 13 सितंबर को मांस सेंसटाइज़ कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी स्कूलों के बाच्चो को दोनों संगठनों के बैनर तले व जिला प्रशासन के सहयोग से नशा व प्रदूषण कुपोषण, प्लास्टिक मुक्त यौन हिंसा, रोड सेफ्टी नियमों का पालन करने संकल्प लेकर विश्व रिकार्ड बनाने का काम किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर रहेंगे। ज्योति बाबा ने बताया कि अभियान का मकसद नशे की लत से दूर बच्चों को नशे की प्रवत्ति से रोका जा सके।इस मौके पर नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मनोज गांधी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व ज्योति इंडिया के राष्ट्रीय निदेशक ज्योति बाबा द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह उस पर खरा उतरने का काम करेंगे। युवाओं व समाज के लोगों को नशे की प्रवत्ति से रोके जाने के अभियान में हरसंभव सहयोग देकर सफल बनाने का काम करेंगे। इस मौके पर जिला प्रभारी अंशु सिंह सेंगर, जिला समन्यवक पंकज राजपूत, गीता पाल आदि रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post