सांसद के प्रयास से शुरू हुई बहराइच-वाराणसी रेल सेवा

रुपईडीहा, बहराइच। बहुत दिनों से प्रयास कर रहे सांसद अक्षरवर लाल गौड़ द्वारा बहराइच से सीधी राम नगरी अयोध्या होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम वाराणसी तक बड़ी लाइन सीधी रेल सेवा शुरू हो चुकी है। इसका श्रेय बहराइच सांसद अक्षयवरलाल गौड़ को जाता है। क्योंकि सांसद बनने के बाद से ही उन्होंने अथक प्रयास शुरू कर दिए। बहराइच से वाराणसी तक सीधी रेल सेवा को केंद्र ने मंजूरी दे दी।. सांसद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।. ट्रेन शुरू हो जाने से जनपदवासियों में अपार खुशी है। बुधवार को नगर पालिका मैरिज हाल नानपारा में सांसद अक्षयवरलाल गौड़ का भव्य स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में आदर्श नगर पालिका परिषद चेयरमैन अब्दुल मोहीद राजू, भाजपा नेता कृपाराम वर्मा, घनश्याम सिंह, वंदना मिश्रा, रूपनारायण जयसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता, ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा, अजय कुमार गुप्ता, आनंद रस्तोगी, अनुराग श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, शुभम तिवारी, आनंद पोद्दार, उषा सिंघानिया, मोइन रायनी, के.के.श्रीवास्तव, अभय मद्धेशिया, आशीष पांडे, अशोक जायसवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, विपिन सिंह, नीरज शर्मा, प्रदीप शर्मा सहित अन्य लोग रहे।.इस अवसर पर सांसद अक्षय वर लाल गौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मंत्र अंतोदय पर काम कर रही है। जिले में दर्जनों विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि इंटरसिटी ट्रेन चलाने के लिए उन्होंने प्रयास किया जो सफल रहा। आने वाले समय में गोंडा की तरह नानपारा भी जंक्शन होगा। भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि भारत चैथी महाशक्ति बन गया है। दुनिया के ढाई सौ देशों में चैथे स्थान पर है और मोदी के नेतृत्व में एक दिन विश्व गुरु बनेगा। .बताते चलें कि बड़ी लाइन से रेल सेवा बहराइच से सीधी वाराणसी तक चलने से पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के आम नागरिकों में खुशी की लहर है। उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। कई जगह बस बदलना पड़ता था अब सीधे विश्वनाथ धाम पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन हो सकेंगे।