एनटीपीसी रिहंद में सांस्कृतिक संध्या का किया गया आयोजन

सोनभद्र। एनटीपीसी के रिहंद स्टेशन में बुद्धवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन एनटीपीसी रिहंद परिसर स्थित इंद्रधनुष प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) देबब्रत पॉल ने दीप प्रज्जवलन कर परंपरागत तरीके से किया। अपने सम्बोधन में श्री पॉल ने प्रतिभागियों के प्रयासों की और टाउनशिप को वाइब्रेंट रखने की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।यह हमारे कर्मचारियों और रिहंद टाउनशिप के निवासियों की छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की एक पहल थी। कार्यक्रम की अगली कड़ी में टाउनशिप के कर्मचारियों, महिलाओं एवं बच्चों द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें नृत्य, संगीत, कविता आदि शामिल थे।