
करारी कौशाम्बी। करारी नगरपंचायत में भ्रष्टाचार का बोलबाला इस कदर है कि मानक को दरकिनार कर निर्माण हो रहा है। सोसायटी रोड़ पर अभी हाल ही में नवनिर्मित नाला इसका ताजा उदाहरण है। इस नाले के निर्माण में मानक को दरकिनार कर आरसीसी की जगह घटिया किस्म की ईंटो से कर दिया गया। यह नाला कमीशन की भेंट चढ़ गया। लगभग 100 मीटर निर्मित यह नाला बनाकर तुरन्त कवर्ड कर दिया गया जिससे किसी कि इसकी गुणवत्ता पर नजर न पड़े और धन का बंदर बाट हो जाये। करारी नगरवासियों ने उच्च अधिकारी से इसकी जांचकराकर कर्रवाई की मांग की है।