कैसरगंज, बहराइच। कैसरगंज के अमीरुद्दीन पब्लिक स्कूल रुकनापुर कुंडासर में बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान। 15 अगस्त के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में बच्चों ने प्रतिभाग किया थां। कुशल प्रतिभागियों को स्कूल प्रबन्ध की तरफ से मुख्य अतिथि वेद प्रकाश शर्मा थानाध्यक्ष फखरपुर ने सभी बच्चों को मेडल शील्ड व किताबें देकर उनका उत्साहवर्धन किया। थानाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान है इन्हें जैसे ढालोगे वैसे ही रहेंगे। बच्चों को अपना मार्गदर्शन कर उन्हें प्रेरित किया और विद्यालय को अच्छे अनुशासन व शिक्षा देने के लिए प्रशंसा की। विद्यालय प्रबंधक इरफान अहमद ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व डायरी भेंट कर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य फैजान अहमद ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सादिक अंसारी ने किया। इस मौके पर नसीम अहमद, मो सलमान, डॉ पी.के. वर्मा, मास्टर वदुदुर्रहमान, जिब्राईल, हफीजुद्दीन, मो फरहान, नफीस अहमद शिक्षक, मेराज अहमद, हाफिज इस्लामुद्दीन, मुस्कान मौर्या, शिफा खातून, फरहीन फातिमा आदि बच्चों सहित सैकड़ो गणमान्य मौजूद रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post