सोशल ऑडिट टीम के द्वारा किया गया गांव में सत्यापन

कैसरगंज, बहराइच। विकास खंड कैसरगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत हंसनामुलई में सोशल ऑडिट निदेशालय लखनऊ टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत में कार्यो का स्थलीय सत्यापन किया गया। सत्यापन के बाद पंचायत भवन में एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुपम सिंह ने की। इस मौके पर सोशल ऑडिट टीम के वरिष्ठ ऑडिटर ने बताया कि ग्राम पंचायत में विकास के कार्यों का सत्यापन किया जा रहा है। जिससे सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का सत्यापन कर और शासन स्तर पर रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। बैठक में ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की पारदर्शिता, सहभागिता व जवाबदेही को लेकर सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों ने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों के स्थलीय निरीक्षण में प्रधानमंत्री आवास, नरेगा, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, सीसी रोड, नाली खड़ंजा आदि कराए गए कार्यों का सघन निरीक्षण धरातल पर जाकर किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनुपम सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, पंचायत सहायक पूनम विश्वकर्मा, रामअशीष सहित सोशल ऑडिट टीम के सदस्य, ग्राम पंचायत के पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे।