एशिया कप में भारत-पाक मुकाबले को समान्य मैच की तरह लें : अकरम

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दोनो ही देशों के क्रिकेट प्रशंसकों से कहा है कि वे एशिया कप के मैच को एक सामान्य मैच की तरह ही लें। एशिया कप में भारत और पाक के बीच 28 अगस्त को होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस मेच की सभी टिकटें पहले ही बिक गयी हैं। आम तौर पर दोनो देशों के बीच होने वाले मुकाबले में जबरदस्त तनाव रहता है। इसी को देखते हुए अकरम ने ये बात ही है। अकरम ने सभी खेल प्रशंसकों से कहा है कि इसे एक मैच की तरह ही लें क्योंकि खेल में एक टीम जीतती है तो एक हारती है। गौरतब है कि एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा और इसमें अगले दिन खिताब की प्रबल दावेदार भारत और पाक टीमें आमने-सामने होंगी ।अकरम ने कहा ,‘‘ सभी की नजरें इसी मैच पर लगी है क्योंकि लोगों को इन दोनों टीमों के बीच काफी कम मैच देखन को मिलते हैं। इसलिए उन्हें इस मैच का इंतजार रहता है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ मैं दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि इसे सिर्फ एक क्रिकेट मैच की तरह ही लें जिसमें एक टीम हारेगी और एक जीतेगी।’’ वहीं भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर बनने वाली हाइप से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा ,‘‘ मैं खिलाड़ियों से यही कहूंगा कि अपने खेल पर ध्यान दें और सोशल मीडिया हाइप से दूर रहें ।’’