चंदौली। जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल इस समय कमीशनखोर डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने का चलन बढ रहा है। इसके कारण गरीब मरीज इलाज कराने से वंचित हो जा रहे हैं । इसका नजारा सोमवार को सीएमएस कक्ष के बगल में बने नाक, कान, गला व चर्म रोग के द्वारा ओपीडी कर रहे डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवा लिखे जाने का मामला आया है, जिससे परेशान गरीब मरीज ने चंदौली समाचार से अपनी बात बताई। बता दें कि सरकार की मंशा के अनुरूप लगातार डॉक्टरों के निर्देश दिए जा रहे हैं कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जाए, लेकिन डॉक्टर अपनी आदतों से लाचार होने के कारण वह मरीजों को जब तक बाहर की दवा नहीं लिखते हैं, तब तक उनका पेट नहीं भरता है। उनको उपरी कमाई की आदत पड़ गई है। जब तक वह ओपीडी में आने वाले मरीजों को बाहर की दवा नहीं लिख देते तब तक उनका काम नहीं चलता।इसका नजारा सोमवार को जिला अस्पताल के नाक कान गला विभाग एवं चर्म रोग के डॉक्टर में यहां देखने को मिला। मरीजों की लंबी लाइन की भीड़ लगी हुई थी। वहीं मरीज अपनी समस्याओं के इलाज के लिए डॉक्टर के सामने खड़ा होकर समस्या का निदान चाहता है। लेकिन जब मरीज डॉक्टर के पास पहुंचता है तो उन्हें बाहर की महंगी दवा लिख दी जाती है, जिसके कारण मरीज अपना इलाज पैसे के अभाव में नहीं करा पाता है।जब मरीजों द्वारा यह बात कही गई तो डॉक्टर कहते हैं कि जिला अस्पताल में दवाई नहीं है। इसलिए आपको जल्दी ठीक होने के लिए बाहर की दवाएं लिखी जाती हैं ।इस संबंध में सुशीला देवी, निवासी वार्ड नंबर 2 किदवई नगर द्वारा बताया गया कि वह अपने इलाज के लिए जब डॉक्टर के पास गई तो एक रुपए के पर्चे पर उनके द्वारा 800 की दवा लिख दी गई। पैसे के अभाव में इलाज नहीं करा पा रही हैं। यहां पर आए दिन ऐसा ही मरीजों के साथ होता नजर आता है और कोई इस मामले पर ध्यान नहीं देता है।अब देखना है कि इस मामले में डॉक्टरों द्वारा की जा रही इस हरकत पर कैसे लगाम लगती है और कब गरीब व लाचार मरीजों को सस्ता और मुफ्त इलाज मिलता है। क्या जिला अस्पताल के आला अधिकारियों के द्वारा मरीजों का दर्द को समझने की कोशिश की जाती है या उस पर पर्दा डाल दिया जाता है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post