नाला व तालाब में डूबकर दो मासूमों की मौत

बाँदा। अलग-अलग घटनाओं में बारिश के पानी से उफनाए नाला और तालाब में डूबकर दो मासूमों की मौत हो गई। मरने वालों में एक मासूम बालिका है। देर तक तलाश के बाद मासूमों के शव बरामद हो गए। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कोतवाली क्षेत्र के सतन्याव निवासी ज्योति (3) पुत्री राकेश गुरुवार शाम घर से कुछ दूर खेल रही थी। इसी बीच खेलते समय अचानक पैर फिसलने से वह बारिश के पानी से उफनाए नाले में डूबकर लापता हो गई। धान की बेड़ लगाकर खेत से घर लौटी मां गीता और पिता को वह नहीं दिखाई दी। इस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। देर तक तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। आशंका पर पिता ने ग्रामीणों के सहयोग से नाले में लाठी डालकर तलाश शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान बालिका को परिजनों ने नाले से ढूंढ निकाला। जीवित होने की उम्मीद पर घर वाले उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खबर पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, इसी कोतवाली क्षेत्र के पवइया गांव के मजरा भुराने पुरवा निवासी सुमित (3) पुत्र विनोद शुक्रवार की देर शाम शौच करते समय तालाब में डूब गया। देर तक उसके घर न लौटने पर परिजन तलाश में जुट गए। खोजबीन के दौरान घर वालों ने उसका शव तालाब के किनारे पानी में उतराता देखा। परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया है।