जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय की महिला छात्रावासों में धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई। छात्राओं ने सजावट कर खूबसूरत झांकियां बनाई। मीराबाई छात्रावास में पूजा हवन का आयोजन हुआ । इस अवसर पर चीफ वार्डन डॉ0 रजनीश भास्कर ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी हमारे जीवन में प्रेम प्रेरणा और सरल जीवन जीने का प्रतीक है। हजारों साल पूर्व श्री कृष्ण पैदा हुए थे परंतु द्वारकाधीश आज भी हमारे भक्ति और मुक्ति के प्रतीक बने हैं । श्री कृष्ण जी के विचार अगर सारे संसार में फैला दिए जाएं और हम सब आत्मसात कर ले तो दुनिया में सारे उपद्रव अराजकता बंद हो जाएगी और चारों तरफ पूरी दुनिया में शांति सुख समृद्धि और आनंदमय जीवन जीने का वातावरण बन जाएगा। लक्ष्मीबाई छात्रावास की वार्डन डॉ0 जया शुक्ला तथा प्रधान योगेंद्र तिवारी, अनिल तिवारी उपस्थित थे। मीराबाई छात्रावास की वार्डन डॉक्टर झांसी मिश्रा के मार्गदर्शन में पूजा का आयोजन हुआ। इस पूजा में मीराबाई की छात्राएं समृद्धि वर्मा, प्रिया सिंह, रिया शर्मा, आंचल विश्वकर्मा, हर्षिता सिंह, अनुषा, प्रज्ञा, मोनिका, प्रियंका, रूपाली, शिखा, साक्षी आदि सभी छात्राओं ने मिलकर इस आयोजन का संचालन किया। इस झांकी में मिट्टी से गोवर्धन पर्वत यमुना नदी, छप्पन भोग , गोकुल नगरी, कारावास आदि बहुत ही खूबसूरत चीजें बनाई तथा श्री कृष्ण जी के मंदिर एवं पालकी बनाई जिसमें लड्डू गोपाल को सजाकर पूजा एवं हवन का आयोजन किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post