प्रयागराज मण्डल में मनाया गया सद्भावना दिवस

प्रयागराज | पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को हर वर्ष “सद्भावना दिवस” के रूप में मनाया जाता है। सद्भावना दिवस का ध्येय सभी धर्मों, भाषा और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देना है। इसी क्रम में आज दिनांक 18.08.2022 को मंडल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा ने मंडल कार्यालय परिसर में सद्भावना दिवस पर अधिकारियों-कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलाई  | सद्भावना दिवस शपथ “मैं प्रतिज्ञा करता हॅू कि मैं जाति, सम्प्रददाय, क्षेत्र, धर्म, अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मरक एकता और सदभावना के लिए कार्य करूंगा । मैं पुन: प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यामों से सुलझाउंगा”।इस अवसर पर मण्डल के सभी अपर मण्डल रेल प्रबंधक सामान्य, इन्फ्रा एवं परिचालन, सभी विभागों के शाखाधिकारियों सहित अन्य कर्मचारियों ने सद्भावना शपथ ली। इसी क्रम में सद्भावना दिवस के अवसर पर प्रयागराज मण्डल के सभी कार्यालयों में सद्भावना शपथ ली गई|