फतेहपुर। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव आशीष कुमार गोयल ने गुरूवार को विकास खंड तेलियानी के अंतर्गत कई जगह ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। उन्होने रूफटाप रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को देख पाइपलाइन में फिल्टर लगाने की जहां हिदायत दी वहीं चिल्ड्रेन पार्क/स्टेडियम, चखेड़ी में बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम अमृत सरोवर, सीएचसी बिंदकी का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। विकास खंड तेलियानी परिसर में बने रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए बनाए गए सोकपिट को अपर सचिव ने खुलवाकर देखा। छत से पानी सोकपिट में जाने के लिए लगाई गई पाइपलाइन को देखा और कहा कि पाइपलाइन में फिल्टर/जाली लगाई जाए जिससे कि कूड़ा करकट न जा सके। उन्होने ग्राम पंचायत मंझुपुर में मनरेगा योजनांतर्गत बनाये गए शहीद भगत सिंह ग्रामीण चिल्ड्रेन पार्क/स्टेडियम का स्थलीय जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पानी निकासी की प्रॉपर व्यवस्था की जाए। पार्क के मैदान का लेवल मिलाया जाए उसमें कंकड़, गिट्टी आदि को हटवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि पार्क में खेलने के लिए बॉलीबाल, बास्केटबॉल के कोर्ट बनाये जाएं। पार्क में आकर्षक घास भी लगवायी जाए। अपर सचिव ने ग्राम चखेड़ी में बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामखेलावन सिंह भदौरिया अमृत सरोवर का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के चारों तरफ नेचुरल बाउंड्री (झाड़ीदर पौधे) लगाए जाएं। अमृत सरोवर में किये गए पौधरोपण के संरक्षण के लिए ट्रीगॉर्ड लगवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। उन्होने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक, प्रसव कक्ष, एक्स रे कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, पीकू वार्ड, पीकू वार्ड में स्थित कोविड ओमिक्रोन कक्ष, दवा स्टोर रूम, दवा की उपलब्धता आदि को देखा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाए। प्रसव रजिस्टर का अवलोकन किया। उन्होंने सामान्य प्रसव, सिजेरियन प्रसव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए। एम्बुलेंस सेवाएं सक्रिय रखा जाए जिससे कि मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, साइंटिस्ट हाइड्रोलाजिस्ट भाग्यश्री साहू, उप जिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा, पीडी डीआरडीए एमपी चैबे, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत, पीओ डूडा, खंड विकास अधिकारी तेलियानी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बिन्दकी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post