जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महंत अवैद्यनाथ संगोष्ठी भवन में बुधवार की रात तक चले कवि सम्मेलन में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कविगण की देशभक्ति केंद्रित रचनाओं से श्रोतागण झूम उठे। कवि सम्मेलन का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया। कवि सम्मेलन की मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में जन जन में एक नई ऊर्जा देखने को मिली। लहराते तिरंगे के पीछे बहुत से बलिदानों की कहानी है। उन्होंने इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने में केंद्र और राज्य सरकार की भूमिका की सराहना की तथा इस अवसर पर कारगिल के जवानों के दर्द को भी गीत के माध्यम से सुनाया।कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने कहा कि कवि सितारों में सूर्य की तरह होते है। उन्होंने अपनी रचना कौन सी कविता होती है पूरी, सदा रहती है अधूरी, इच्छाओं की तरह……सुना कर खूब तालियां बटोरी।डॉ. पी. सी विश्वकर्मा ने देशभक्ति रचना सरहद पर लड़ने वालों का दुनिया में नाम है, भारत के इन सपूतों को मेरा सलाम है…बड़े जोश के साथ सुनाया।कवि सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध के समय तिरंगे की ताकत पूरी दुनिया ने देखा। मिल जुल कर रहेगा प्यारा यह हमारा देश, होने वाला कभी नहीं यहा पर दंगा…. सुनाकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया गिरीश श्रीवास्तव गिरीश ने बड़े रोचक अंदाज में हिन्द के वासी है हम, हर दिल में हिंदुस्तान लिख दो…सुनाया। डॉ. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने मैं देशभक्त का परचम हूँ, मैं आज़ादी का राग हूँ, मैं जलियावाला बाग हूँ….सुनाया। लोक भाषा में देश के जवानों की ताकत बया की। कवि डॉ. प्रतीक मिश्र ने कदम से कदम मिलाते चलो के साथ कई रचनाएँ सुनाई।एचआरडी विभाग के विद्यार्थी रितिक पांडे ने अपनी स्वरचित रचना आओ सब मिलकर बोले भारत देश महान बा… की शानदार प्रस्तुति दी। बीटेक के विद्यार्थी नितेश दुबे ने माँ पर मार्मिक प्रस्तुति दी। बीटेक के ही विद्यार्थी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने भारत माता और आजादी पर काव्य पाठ कर जोश भर दिया। प्रस्तुति की श्रृंखला में परिसर अन्य विद्यार्थियों तथा शिक्षकों में डॉ अवधेश मौर्या, कीर्तिलता राव, खुशबू प्रजापति, सुमित मौर्य, अभिनव कीर्ति पाण्डेय, रितेश पांडे, विवेक सिंह, वैष्णवी गुप्ता, वैभव बिंदुसार, सुंदरम दुबे ने काव्य पाठ कर खूब तालियां बटोरी।अतिथियों का स्वागत हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डॉ मनोज मिश्र ने एवं आभार प्रो अजय प्रताप सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर अपर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र दुबे, कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह, प्रो बीबी तिवारी,एनएसएस समन्वयक डॉ राकेश कुमार यादव समेत विद्यार्थी एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post