बहराइच। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ के दूसरे दिन शुक्रवार को देर शाम हरियाली रिसोर्ट में वरिष्ठ कवि राधा कृष्ण शुक्ल ‘‘पथिक’’ की अध्यक्षता में आयोजित काव्य संध्या में जनपद के नामचीन कवियों एवं शायरों आशुतोष श्रीवास्तव, डॉ. अशोक पाण्डेय गुलशन, अमर सिंह विसेन, देशराज आज़ाद, तारिक इबरती, तमन्ना दिलकश, सोमेस सावन, विजय कुमार द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत अपनी रचनाएं प्रस्तुत की गईं। काव्य संध्या का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह द्वारा किया गया। काव्य संध्या के दौरान उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह, विधायक नानपारा राम निवास वर्मा, डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र व अन्य अतिथियों एवं अधिकारियों के साथ कवियों एवं शायरों को अंगवस्त्र भेंट किया गया। इस अवसर पर डीएम डॉ. चन्द्र ने वरिष्ठ कवि राधा कृष्ण शुक्ल ‘‘पथिक’’ को स्वरचित पुस्तक ‘‘काल-प्रेरणा’’ भेंट की। काव्य संध्या के समापन पर ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा’’ का सामूहिक गायन भी हुआ। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार द्विवेदी, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, उद्यमी, व्यापारी, समाजसेवी कुलभूषण अरोड़ा, बृजमोहन मातनहेलिया, मनीष मल्होत्रा, निशा शर्मा, विनय शर्मा, विधायक महसी के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह, जि.पं. सदस्य प्रतिनिधि अवधेश सिंह, जिले के आई.एम.ए.. के पदाधिकारी व नामचीन चिकित्सक डॉ. अतुल टण्डन व डॉ. बीना टण्डन, डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. रीना केडिया, डॉ. विजय अग्रवाल, डॉ. छाया श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सक, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा आमजन मौजूद रहे। कार्यक्रम के अन्त में विधायक महसी ने डीएम व अन्य अतिथियों के साथ कलाकारों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post