वाराणसी । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित अनारक्षित विशेष गाड़ियों का पुनर्संचलन निम्नवत किया जायेगा। इन गाड़ियों में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-१९ के मानकों का पालन करना होगा।इसके तहत ट्रेन संख्या ०५१४२ गोरखपुर-सीवान विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन २६ जून, २०२१ से अगली सूचना तक किया जायेगा।ट्रेन संख्या ०५१४१ सीवान-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन २७ जून, २०२१ से अगली सूचना तक किया जायेगा। ट्रेन संख्या ०५०८० गोरखपुर-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन २८ जून, २०२१ से अगली सूचना तक किया जायेगा।ट्रेन संख्या ०५०७९ पाटलिपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन २८ जून, २०२१ से अगली सूचना तक किया जायेगा। ट्रेन संख्या ०५०८०/०५०७९ गोरखपुर-पाटलिपुत्र-गोरखपुर विशेष गाड़ी को पूर्व में आरक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जा रहा था जिसे २८ जून, २०२१ अनारक्षित एक्सपे्रस विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेंगा।