सोनभद्र। भारत जोडो पद यात्रा के दूसरे दिन बुद्धवार को शहर कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में धर्मशाला चैक पर जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय लाल बहादुर पाठक के परिवार के सदस्य आशीष कुमार शुक्ला का माल्यार्पण कर, उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं आमजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जगदीश मिश्रा ने कहा कि लाखों भारतीयों की बलि चढ़ा कर बामुश्किल स्वतंत्रता हासिल हुई है स्वतंत्रता में सभी जाति धर्म के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक स्वतंत्र एवं सुंदर भारत का निर्माण किया जिसकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य एवं दायित्व है स शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस पार्टी के सिपाही हैं जिसका नेतृत्व महात्मा गांधी गांधी सुभाष चंद्र बोस ,पंडित जवाहरलाल नेहरू सरदार वल्लभ भाई पटेल ने किया स देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने शहादत दी हम स्वतंत्रता के 75वे वर्ष को स्वतंत्रता आंदोलन में वीरगति प्राप्त हुए महान सेनानियों को नमन करते हैं और उनके सपनों को साकार करने के लिए जनसंपर्क जनसंवाद कर रहे हैं आज देश विभिन्न प्रकार के प्राकृतिक आपदाओं से गुजर रहा है महंगाई बेरोजगारी चरम पर है जिस की लड़ाई अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में लड़ी जा रही है स यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि आने वाले समय में युवा अपनी शक्ति से नए भारत के निर्माण की नींव रखेंगे। निगम मिश्रा ने कहा कि देश में विपत्ति काल चल रहा है एक तरफ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जहां कांग्रेस पार्टी सम्मानित कर रही है उनके दरवाजे पर जा रही है वहीं दूसरी तरफ इस देश के लिए कुर्बानी देने वालों के परिवारों को प्रताड़ित किया जा रहा है स इंजीनियर शिव प्रसाद यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने नेतृत्व में देश को स्वतंत्रता दिलवाई और अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी नेताओं का गुणगान सदैव करती रहेगी स संबोधन के पश्चात यात्रा ब्रह्म नगर के विभिन्न गलियों से होते हुए ब्रह्म बाबा मंदिर पर दर्शन पूजन कर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर वार्ड नंबर 8 वार्ड नंबर 12 होते हुए मंडी के दक्षिणी गेट पर आज की यात्रा का समापन किया गया यात्रा में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जगदीश मिश्रा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ,शहर उपाध्यक्ष इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित चतुर्वेदी, चतरा ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष निगम मिश्रा ,कर्मा ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष वंशीधर देव पांडे, सेवादल के शहर अध्यक्ष शैलेंद्र चतुर्वेदी, सेवादल के जिला महासचिव मृदुल मिश्रा ,शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष कुमार शुक्ला ,प्रदीप कुमार चैबे, महासचिव प्रांजल श्रीवास्तव, शंकरलाल भारती , शहर सचिव श्रीमती उषा सिंह, लाल बहादुर ,अनिल बियार ,उमा शंकर सोनी ,राकेश कुमार आदि लोग शामिल रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post