मोहर्रम के जुलूसों में भी रही तिरंगे की धूम

बहराइच। मोहर्रम त्यौहार विशेषकर 10 मोहर्रम के अवसर पर जनपद में जगह-जगह निकाले गये अलम, ताज़िया व दुलदुल के जुलूसों में तिरंगा को भी प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया गया। मोहर्रम के जुलूसों में शामिल युवाओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आगामी 11 से 17 अगस्त तक ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम को लेकर भी काफी उत्साह देखा गया। जिले में जगह-जगह निकाले गये जुलूसों में अलम व ताज़िये के साथ-साथ पूरी आन-बान व शान के साथ तिरंगा भी लहराता दिखा। आज़ादी का अमृत महोत्सव अन्तर्गत जिले में 11 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के प्रति जन-जन में जागरूकता पैदा करने तथा पूरे आयोजन को जन आन्दोलन का रूप देने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के अथक प्रयासों का नतीज़ा रहा कि जिले में स्वतन्त्रता सप्ताह को लेकर लोगों में काफी जोश दिखाई दे रहा है। जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शापिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाज़ा, पुलिस चैकी, थाना, हर घर से लेकर खेत खलिहान तक आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में अपना हिस्सा डालने के लिए बेताब दिख रहे है। उल्लेखनीय है कि 10 मोहर्रम के अवसर पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी निरन्तर भ्रमणशील रहे और मौके पर तैनात प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी देते रहे।