प्रयागराज | अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भाजपा उत्तर प्रदेश के निर्देशन में गंगा विचार मंच (राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन) नमामि गंगे के पदाधिकारियों ने “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत “हर घर तिरंगा” के लिए जनजागरण रैली दशाश्वमेध घाट, वेणीमाधव मंदिर ,अष्टभुजी घाट,प्रभू घाट, गणेश मंदिर, निराला मूर्ति तथा दशाश्वमेध मंदिर से होते हुए पुरानी जी टी रोड प्रयागराज पर संतोष वैश्य के दुकान के पास समाप्त हुई।भारत माता की जय, वंदेमातरम आदि नारों से गूंज उठा पूरी नगरी और अंत में राष्ट्रीय गान के साथ रैली का समापन किया गया। जिला संयोजक संजय श्रीवास्तव नमामि गंगे गंगा विचार मंच।टीम लीडर सजल अग्रवाल व अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में मृणाली मिश्रा व रूशाली मिश्रा कार्यक्रम संयोजक के साथ रैली के माध्यम से लोगों को अपने घरों पर दिनांक 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज जरुर लगाएं तथा घरों को झालर से सजाने के लिए जागरूक किया।रैली में प्रमुख रूप संजय श्रीवास्तव जिला संयोजक, टीम लीडर सजल अग्रवाल व अभिषेक चौधरी तथा कार्यक्रम संयोजक मीडिया प्रभारी अनुपम श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव मृणाली मिश्रा व रूशाली मिश्रा, नेहा केशरी, नीलम शुक्ला,सोनू अरोरा, रोहित यादव, पत्रकार आर पी दुबे, अधिवक्ता अजय द्विवेदी,सुमन बाला, सविता सिंह, मीनू सिंह,प्रेमलता मौर्य, सगुन सिंह, सोमनाथ मिश्रा, विजय केशरी, कैलाश नाथ दत्ता,दिनेश श्रीवास्तव ,रोहित यादव, अमित सिंह, राकेश मिश्रा, सचिन मिश्रा,अन्नू निषाद, कमल वर्मा, बाबी सिंह आदि शामिल रहे।
Attachments area