जौनपुर। तिरंगा भारत की आन बान शान है आज़ादी के बाद पहली बार अब देश का हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहरा सकेगा । उक्त विचार प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश चन्द यादव द्वारा संगत पंगत द्वारा रविवार को आयोजित बड़े हनुमानजी मंदिर सिपाह पर महादेव मंदिर में महारुद्राभिषेक,तिरंगा वितरण व वृहद वृक्षारोपण,भजन, कजरी महोत्सव में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा । उन्होने कह कि आज जो तिरंगा लोग अपने घर लगाने जा रहे है वो मोदी सरकार व गृहमंत्री अमित शाह की वजह से हुआ है । अंग्रेजों के काले कानून के कारण लोग अपने ही देश में अपने घर तिरंगा नहीं फरहा पाते है अब हिंदुस्तान का हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराने जा रहा है ।देश में पहली बार एक राष्ट्रहित उत्सव का माहौल तैयार हुआ है। उसके पूर्व मंत्री ने वृहद वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया और उपस्थित महिलाओं पुरुषों को तिरंगा वितरण किया और कहां की संगत पंगत संगठन ने राष्ट्रहित में कदम से कदम मिलाकर एक अच्छा कार्य किया है। वृक्षारोपण, कजरी जैसे का आयोजन कर देश की संस्कृति को भी जगाने का काम किया है। विशिष्ट अतिथि डीएफ ओ प्रवीण खरे ने कहा कि वृक्षारोपण करना एक पुनीत कार्य है सरकार के मंशा के अनुरूप वृहद वृक्षारोपण लगातार किया जा रहा है।संरक्षक व कार्यक्रम संयोजक शशि श्रीवास्तव व वृक्षारोपण प्रभारी राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मंत्री का माल्यापर्ण कर स्वागत किया ।एवं संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव व संरक्षक सरस चन्द श्रीवास्तव वरिष्ठ अधिवक्ता ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने किया। संचालन करते हुए राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में पंकज सिन्हा व कजरी महोत्सव प्रभारी डॉ0 ज्योति दास व शैली गगन ने अपने स्वर से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। अमित श्रीवास्तव , विश्व प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार व अंकित श्रीवास्तव आदि का योगदान रहा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post