प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज की बी एड प्रवेश परीक्षा- 2022 शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों के 14 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गयी। प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने औचक निरीक्षण किया।बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रोफेसर पी के पांडेय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 8351 अभ्यर्थियों के आवेदन आए थे। जिनमें से 6614 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 1737 अनुपस्थित रहे। इस तरह बीएड प्रवेश परीक्षा में अनुमानित उपस्थिति 80% दर्ज की गई। बीएड प्रवेश परीक्षा प्रातः 10:00 से 1:00 तक आयोजित की गयी। विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र संपूर्ण उत्तर प्रदेश होने के कारण प्रयागराज, लखनऊ, बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, झांसी, आगरा, कानपुर एवं अयोध्या जिले में 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त पर्यवेक्षक एवं कोर कमेटी के सदस्यों ने प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता पूर्ण ढंग से संपन्न होने की रिपोर्ट विश्वविद्यालय प्रशासन को उपलब्ध कराई है। किसी भी केंद्र पर कोई अभ्यर्थी अनुचित साधन का प्रयोग करते हुए नहीं पाया गया। प्रवेश परीक्षा का जायजा लेने के लिए कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षकों के साथ प्रयागराज के तीनों परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति प्रोफेसर सिंह राजकीय इंटर कॉलेज, ईश्वर शरण पीजी कॉलेज तथा मुक्त विश्वविद्यालय के यमुना परिसर स्थित त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों से मुखातिब हुई। प्रवेश परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों से सभी अभ्यर्थी संतुष्ट दिखे। प्रवेश परीक्षा के सकुशल संपन्न होने पर कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बीएड प्रवेश परीक्षा के समन्वयक एवं उनकी कोर टीम के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा का परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा। जिसके उपरांत काउंसलिंग के माध्यम से सफल अभ्यर्थियों का प्रवेश होगा। विश्वविद्यालय में बीएड की 500 सीटें निर्धारित हैं। इसके अतिरिक्त 50 सीटें सामान्य वर्ग से संबंधित अल्प आय वर्ग के कोटे में जाएंगी। इस तरह 550 अभ्यर्थियों को बीएड में प्रवेश का मौका मिलेगा।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post