सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी गयी जनसस्यायें

सोनभद्र। शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में ‘‘सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ का आयोजन अगस्त महीने के पहले शनिवार को किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस राबर्ट्सगंज में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उन्होंने कहाकि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकस अधिकारी सौरभ गंगवार, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, तहसीलदार सुनील कुमार व सी0ओ0 सी0टी0 राजकुमार त्रिपाठी आदि ने 131 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 3 मामलें निस्तारित किये गये और टीमों का गठन कर प्रकरण के निस्तारण के लिए क्षेत्रों में भेजा गया। इस प्रकार तहसील दिवस राबर्ट्सगंज में कुल 3 मामले निस्तारित हुए, बाकी 128 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस घोरावल में अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंग) आशुतोष दूबे, उप जिलाधिकारी घोरावल श्याम प्रताप सिंह, तहसीलदार घोरावल व सी0ओ0 घोरावल आदि ने 122 शिकायतें सुनते हुए, मौके पर ही 10 मामलें निस्तारित किये गये और 03 टीमों को क्षेत्र में भेजकर 3 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस घोरावल में कुल 13 मामले निस्तारित हुए, बाकी 109 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस दुद्धी में उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, तहसीलदार आदि ने 89 शिकायतें सुनते हुए ,मौके पर ही 4 मामलें निस्तारित किये गये और 2 टीमों को क्षेत्र में भेजकर 2 प्रकरणों को निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील दिवस ओबरा में कुल 6 मामले निस्तारित हुए, बाकी 83 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।