सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर वनिता समाज महिला क्लब द्वारा समाज कल्याण की प्रतिबद्धता के तहत आवासीय परिसर स्थित ऊर्जा द्वार पर आम जन के सेवार्थ शीतल पेयजल मशीन का स्थापन एवं शुभारंभ किया गया। शीतल पेयजल मशीन का उद्घाटन जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा वनिता समाज की अन्य सम्मानित सदस्याओं एवं आमजन की गरिमामयी उपस्थिती में किया गया।उद्घाटन अवसर पर जयिता गोस्वामी, अध्यक्षा, वनिता समाज ने कहा कि वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली समाज कल्याण हेतु समर्पित है एवं इस शीतल पेयजल की सुविधा समाज कल्याण के विविध कार्यों में से एक कड़ी है जिससे की आम जन सदैव लाभान्वित होते रहेंगे। शीतल पेयजल मशीन इस क्षेत्र में स्थापित होने वाली अपनी तरह का अभिनव पहल है एवं इस पेयजल सुविधा से आस पास के आम जन विशेष रूप से रविवाररीय बाजार के विक्रेताओं, बस एवं ऑटो चालक को राहत मिलेगी। वनिता समाज भविष्य में भी समाज उत्थान हेतु कल्याणकारी कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध रहेगी। वनिता समाज द्वारा शीतल पेयजल मशीन की सुविधा स्थापित किए जाने से आस-पास के सभी विक्रेता,आम जन प्रसन्न दिखे एवं अब उन्हें अपने घर से पानी की बड़ी बोतलें ले जाने या पानी की बोतलें खरीदने पर खर्च करने की आवश्यकता नहीं होगी। आम जन ने पेयजल सुविधाओं के लिए वनिता समाज का हृदय से आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर अंजू झा, बाल भवन प्रभारी, वनिता समाज, नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, मीनाक्षी मिश्रा, महासचिव, वनिता समाज एवं वनिता समाज के अन्य सम्मानित सदस्याएँ, आम जन एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post