जौनपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्व०पंडित जनेश्वर मिश्र का जंयती समारोह बडे धूमधाम मनाई गई । अध्यक्षता करते हुए जिलाउपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र समाजवादी पार्टी के एक राजनेता थें समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके दृढ़ निष्ठा के कारण वे छोटे लोहिया के नाम से प्रसिद्ध थे वे कई बार लोकसभा और राज्य सभा के सदस्य रहे उन्होंने मोरारजी देसाई,चैधरी चरण सिंह,विश्वनाथ प्रताप सिंह, चन्द्र शेखर, एच डी देवे गौड़ा,और इंन्द कुमार गुजराल,के मंत्रिमंडल में काम किया 7 बार केंद्रीय मंत्री रहने के बाद भी उनके पास न गाड़ी भी और नहीं बंगला उनके नाम पर लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा पार्क सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के प्रेरणा से उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निर्माण कराया गया । जनेश्वर मिश्र का जन्म 5 अगस्त 1933 को बलिया के शुभनथहीं गांव में हुआ था उनके पिता रंजीत मिश्रा किसान थें बलिया में प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद 1953 में इलाहाबाद पहुंचे हैं जो उनका कार्यक्षेत्र रहा है जनेश्वर को आजाद भारत के विकास की राह समाजवादी सपनों के साथ आगे बढ़ने में दिखी और समाजवादी आंदोलन इतना पगे कि उन्हें लोग छोटे लोहिया के तौर पर ही जानने लगे । मनोज मौर्या,कलीम अहमद, भानु प्रताप मौर्या,आरिफ हबीब,मेवालाल गौतम,डां शबनम नाज, धर्मेंद्र सोनकर, राजेंद्र यादव,आसिफ शाह,अजय मौर्या हिसामुद्दीन शाह आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post