प्रयागराज।प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अयोध्या की तर्ज पर अन्य जनपदों के साथ प्रयागराज को भी पर्यटन की दष्टि से और विकसित कराने हेतु एक विस्तृत विजन डॉक्यूमेंट तैयार कराने के दष्टिगत मंडलायुक्त, संजय गोयल, ने आज गांधी सभागार में संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक ली। विजन डॉक्यूमेंट के अंतर्गत अगले १० वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर एवं पर्यटन के दष्टिकोण से शहरी एवं आसपास के क्षेत्रों का किस तरह से विकास किया जा सकता है इस पर विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही इस विजन डॉक्यूमेंट को बनवाने हेतु कंसल्टेंट्स हायर करने के प्रस्ताव को भी समिति द्वारा अनुमोदन मिला।विस्तृत इंफ्रास्ट्रक्चर एवं पर्यटन विकास हेतु कुछ प्राथमिक सुझाव भी दिए गए हैं। इसके अंतर्गत जनपद में वाटर स्पोट्र्स एवं संगम के आसपास के क्षेत्र का विकास, जनपद में पर्यटन के और विकास हेतु एक पर्यटन सर्किट (जो अन्य शहरों से भी जोड़ सके ) को विकसित करने का सुझाव, जगह चिन्हित कर भविष्य के दष्टिकोण से एक ग्रीन फील्ड टाउनशिप विकसित करने तथा एयरपोर्ट से बेहतर कनेक्टिविटी बनाने पर भी चर्चा हुई।मंडलायुक्त ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर थीम बेस्ड प्लानिंग करने के निर्देश दिए हैं एवं एक समग्र योजना तैयार करने को कहा जिसके अंतर्गत सभी विभागों के इनपुट्स इस विजन डॉक्यूमेंट में आ सकें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप अयोध्या मॉडल का आवश्यकता अनुसार पालन किया जाए। बैठक में नगर आयुक्त,रवि रंजन, पुलिस अधीक्षक यातायात,अखिलेश भदौरिया, सचिव प्रयाग विकास प्राधिकरण,दयानंद प्रसाद, अधिशासी अभियंता, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, रोहित खन्, मिशन मैनेजर स्मार्ट सिटी संजीव सिन्हा मौजूद रहे।