सोनभद्र। राबर्ट्सगंज नगर स्थित एक होटल परिसर में बुद्धवार को सभागार में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के बैनर तले जनपद इकाई का चुनाव प्रांतीय कमेटी से आए हुए निर्वाचन अधिकारी मनोज पाण्डेय , पर्यवेक्षक पी एन सिंह , आकाश उपाध्याय, अजय कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। इस चुनाव में योगेश कुमार पाण्डेय निर्विरोध जिलाध्यक्ष, रविंद्र नाथ चैधरी जिला महामंत्री, अशोक कुमार सिंह जिला कोषाध्यक्ष, सर्वेश गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राजेश जायसवाल संयुक्त मंत्री निर्वाचित हुए। इस चुनाव के दौरान समस्त ब्लाक कार्यकारिणी डेली गेट्स व जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे उक्त कार्यक्रम में शिक्षकों में भारी जोश देखा गया चुनाव प्रक्रिया पूर्णतया विधि सम्मत पूर्ण की गई ।निर्वाचित अध्यक्ष योगेश कुमार पांडे ने कहा कि संगठन शिक्षक हित में सदैव तत्पर रहेगा एवं शिक्षकों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिला संरक्षक जय प्रकाश राय जी ने कहा की संगठन शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के लिए सदैव संघर्ष करेगा और शिक्षकों की मांगे भी पूर्ण करवाएगा। जिला महामंत्री रविंद्र नाथ चैधरी ने कहा कि हम शिक्षकों के लिए सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन करेंगे और शिक्षकों के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं करेंगे क्योंकि शिक्षक ही हमारी ताकत है शिक्षक राष्ट्र निर्माता है जिनकी अस्मिता की रक्षा करना संगठन का परम कर्तव्य है जिला कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को पूरा कराना संगठन की नैतिक जिम्मेदारी है इस अवसर पर जिला संरक्षक जयप्रकाश राय ,गिरीश द्विवेदी, राम नगीना मिश्रा, संगीता सिंह, अंजू यादव, प्रतिमा द्विवेदी, फैमिदा जैदी, कल्पना कुशवाहा, प्रिया रानी, किरन बाला, स्नेह लता, वीना रानी,नमिता सिंह, लोकपति वर्मा, दिलीप सिंह, आनंद त्रिपाठी, पवन सिंह, राघवेंद्र तिवारी, भोलानाथ अग्रहरी, चन्द्रजीत, पवन शुक्लेश, अविनाश, अभिषेक यादव, राजेश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post