फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली अमौली चैकी के कमरो के कराए गए जीर्णोद्धार व नवनिर्मित शौचालय का बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने लोकार्पण किया। तत्पश्चात चैकीदारों को सामग्री का वितरण करते हुए ड्यूटी के प्रति ईमानदार रहने की सलाह दी। एसपी ने कहा कि त्योहारों का समय चल रहा है इसलिए अराजकतत्वों पर निगाह बनाए रखें। अमौली चैकी के कमरो का कराए गए जीर्णोद्धार व नवनिर्मित शौचालयों का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पहुंचे। एसपी व एएसपी ने कमरो व नवनिर्मित शौचालय का लोकार्पण किया। तत्पश्चात चैकी परिसर का जायजा भी लिया। चैकी में मौजूद क्षेत्रीय चैकीदारों को एसपी ने जर्सी, धोती, गमछा, जूते का वितरण किया। एसपी के हाथों सामग्री पाकर चैकीदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। सभी ने एसपी के प्रयास की जमकर सराहना की। एसपी ने चैकीदारों के साथ-साथ चैकी पुलिस को चेताया कि त्योहारों का समय चल रहा है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसलिए अराजकतत्वों पर निगाह बनाए रखें। क्षेत्र में गश्त करके आमजन को पुलिसिंग का एहसास कराएं। जिससे शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार निपट जाएं। उन्होने कहा कि गांव के छोटे-छोटे विवादों पर भी निगाह रखें। पुलिस को तत्काल इसकी सूचना दें। जिससे छोटे विवाद बड़ा रूप न ले सकें। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी जाफरगंज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post