बहराइच। थाना खैरीघाट पुलिस व थाना रामगांव पुलिस की संयुक्त टीम ने 11 मोटर साइकिलों के साथ 04 शातिर अभियुक्तों को धर दबोचा। जिनके विरूद्ध थाना खैरीघाट में अभियोग पंजीकृत कर जेल रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं वांछित अपराधियो के विरूद्ध चलाये गये अभियान में अवैध कार्यो की रोकथाम के लिए दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी महसी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक खैरीघाट निखिल श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष रामगांव संजय कुमार सिंह के संयुक्त टीम द्वारा मंगलवार को 04 अभियुक्तगण राजकुमार दूबे पुत्र मनोहर लाल निवासी ढकिया थाना खैरीघाट, बलराम यादव पुत्र छंगा प्रसाद निवासी माझादरियाबुर्द थाना खैरीघाट, अमर सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी बरईनपुरवा दा. तिगड़ा थाना खैरीघाट व .विरेन्द्र सिंह उर्फ ढोढे पुत्र जगमोहन निवासी बड़ईनपुरवा दा0 तिगड़ा थाना खैरीघाट को ईटहा गड़वा मार्ग ग्राम देवदत्तपुर से दो चोरी की मोटर साइकिल से जाते समय गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर ग्राम बरइनपुरवा दा. तिगड़ा से अभियुक्त वीरेन्द्र सिंह के घर के सामने छप्पर से व उनके पास से कुल चोरी की 11 अदद मोटर साइकिल बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध स्थानीय थाना पर मुअसं. 411/2022 धारा 379, 411, 413, 414, 420, 482 भादवि. के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों को जेल रवाना किया गया। पकड़े गए अभियुक्त अमर सिंह के विरूद्ध थाना खैरीघाट में तीन मुकदमें पहले से दर्ज है व जनपद बलरामपुर के ललिया थाने में गैगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तारी टीम में थाना खैरीघाट प्रभारी निरीक्षक निखिल कुमार श्रीवास्तव, वरि.उ.नि. अरविन्द कुमार मिश्र, हे.का. दयानन्द सिंह, हे.का.राहुल सिंह, का.कार्तिकेय गौड़ का.अमरजीत यादव, का.अजय यादव व थानाध्यक्ष रामगांव संजय कुमार सिंह, उ.नि.अमितेन्द्र सिंह, का.विपिन कुमार, का.विकास यादव व का.दीपक याद व २ाामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post