फतेहपुर। शहर के जोनिहां चैराहा के समीप जयरामनगर स्थित एक मैरिज लान में अति पिछड़ा शोषित वंचित कल्याण संगठन की प्रदेश व जिला इकाई के भंग होने के कारण संगठन के पुनर्गठन को लेकर पूर्व संरक्षक मंडल सदस्य बलराम सेन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें पुनर्गठन के संबंध में पूर्व जिला महामंत्री सूरजदीन विश्वकर्मा ने प्रस्ताव दिया कि अति पिछड़ा समाज के सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से संपर्क स्थापित करते हुए नौ अक्टूबर 2022 को अति पिछड़ा समाज का विशाल जनजागरण सम्मेलन आयोजित किया जाए। जिसमें प्रदेश संगठन व जिला संगठन का गठन किया जाए। संगठन के वरिष्ठ सदस्य रामदास साहू ने सुझाव दिया कि पूर्व प्रदेश महासचिव प्रो. मिथलेश कुमार सविता को प्रदेश की बागडोर सौंपी जाए। प्रदेश की बागडोर मिलने पर सभी सदस्यों ने प्रो. मिथलेश सविता का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। संगनाथ सिंह चैहान ने सुझाव दिया कि अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों के अति पिछड़े समाज के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जाए। इस मौके पर रामशंकर सविता, प्रवेश कुमार, विमल कुमार सविता, बुद्धराज धाकड़ी, जगदीश नारायण, संतराम फौजी, शिवपूजन सविता, सुधीर कुमार, कालीचरण, मनोज कुमार, गंगा प्रसाद सविता, कोमल सिंह, ओम प्रकाश सविता, बलराम सेन, रोहित कुमार, शंकरलाल सविता, रजोल सेन, माताबदल साहू, राजाराम प्रजापति, राकेश प्रजापति, रामसरन पाल, श्रीकांत पाल, इंद्र प्रकाश कश्यप, राजेंद्र लोधी, दिलीप पाल भी मौजूद रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post