प्रयागराज। प्रबुद्ध फाउंडेशन के प्रबंधक/सचिव उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम के नेतृत्व में विभागवार अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज जोन प्रयागराज के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश से मिला। बहुजन समाज के अधिकारियों द्वारा बहुजन साहित्य, कला और संस्कृति के उन्नयन व विकास के लिए सतत किये जा रहे कार्यो के फलस्वरूप प्रयागराज जोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश को प्रयागराज जनपद की समाजसेवी संस्था प्रबुद्ध फाउंडेशन द्वारा शनिवार को डा. अम्बेडकर समाज सेवा सम्मान- 2022 के लिए चयनित कर सम्मानित किया गया। प्रतिनिधिमंडल में इंजी. जे.के. सिंह अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग प्रयागराज, डा. अर.बी. कमल मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज, डा. ए.के. प्रियदर्शी चिकित्साधिकारी पीएचसी भीटा, डा. राजेन्द्र कुमार चिकित्साधिकारी हाईकोर्ट पीएचसी, राजेश चौधरी सहा. लेखा परीक्षा अधिकारी उमरे, ब्रजेन्द्र बहादुर सहायक वित्त सलाहकार उमरे, अमर नाथ सहायक लेखाकार, उमरे, आर.के. विद्यार्थी सहा.लेखा परीक्षा अधिकारी एजीयूपी, गणेश राम एकाउंटेंट पीसीडीए पेंशन, एल.के. आहेरवार प्रधानाचार्य राष्ट्रीय शिशु मंदिर, मम्फोर्डगंज आदि सामिल रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post