जौनपुर। भाजपा अभी से 2024 आम चुनाव की तैयारियों में जुट गयी है इस कड़ी में केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी यादव जौनपुर भाजपा कार्यालय पहुँची । मुख्य अतिथि अन्नपूर्णा यादव ने कहा कि भारत का सौभाग्य है कि एक आदिवासी परिवार की बेटी जिसका जीवन समाज की सेवा में बीता है ऐसी गरीब आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बनी ये हम सभी के लिए गौरव की बात है महिला सशक्तिकरण में भारत अग्रिम भूमिका निभा रहा है। लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत 50 से अधिक करने की योजना के तहत विभिन्न वर्गों को पार्टी से जोड़ने, केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से लगातार संपर्क और समन्वय बनाए रखने, विभिन्न धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये जनता के बीच पहुंचकर सरकार व संगठन की बात को उन तक पहुंचाने की बात की है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बेहद मजबूती से मिलकर विकास कार्य की गंगा बहा रही है, जनता का मोदी जी के प्रति विश्वास और भी बढा है। भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसका एक सामान्य कार्यकर्ता भी पार्टी और देश के उच्च शीर्ष पर पहुंच सकता है इसके लिए उन्होंने वर्तमान राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी का उदाहरण दी।कार्यक्रम को राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी, राज्य सरकार में स्वतंत्र प्रभार मन्त्री गिरीश चन्द्र यादव, लोकसभा प्रभारी बृजेन्द्र राय, लोकसभा संयोजक सुभाष कुशवाहा ने भी अपना उद्बोधन दिया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि मैं आपको कार्यकर्ताओ की तरफ से आश्वस्त करता हूं कि जिस उद्देश्य के लिए आपको यहा भेजा गया है उस उद्देश्य को पूर्ण करते हुये जौनपुर लोकसभा जीतकर भारतीय जनता पार्टी की झोली में डाल देगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post