वॉशिंगटन । दुनिया के अमीरों में शुमार अमेरिकी कारोबारी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ट्विटर को खरीदने के सौदे में पीछे हट गए जिसके चलते सुर्खियों में हैं। कुछ महीने पूर्व ट्विटर को खरीदने को लेकर हुई डील के चलते भी एलन मस्क खूब खबरों में छाए हुए थे। हालांकि एलन मस्क की तरफ से डील रद्द करने की घोषणा के बाद अब ट्विटर और एलन मस्क की लड़ाई कोर्ट पहुंच गई है। करीब 44 बिलियन डॉलर के सौदे को रद्द करने के लिए एलन मस्क ने कानूनी रास्ता तय कर लिया है। मस्क की कानूनी टीम ने कोर्ट में 164 पन्नों का प्रतिवाद दायर किया, जिसमें माइक्रो ब्लॉगिंग साइट द्वारा ट्विटर द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब भी शामिल हैं। ट्विटर और मस्क के बीच कानूनी लड़ाई 17 अक्टूबर से शुरू होगी। डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में न्यायाधीश कैथलीन मैककॉर्मिक ने इसे लेकर ऑफिशियल शेड्यूल जारी किया और कहा कि यह ट्रायल 17 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर के बीच चलेगा।खबरों के मुताबिक एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के खिलाफ एक काउंटरसूट दायर किया है, जिसमें ट्विटर द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब भी शामिल हैं। मस्क की कानूनी टीम की तरफ से दायर किये गए प्रतिवाद और जवाब का 164 पन्नों का दस्तावेज आम जनता के उपलब्ध नहीं था, हालांकि अदालत के नियमों के तहत एक संशोधित संस्करण जल्द ही सार्वजनिक किया जा सकता है। यह ट्रायल ये निर्धारित करेगा कि एलन मस्क ट्विटर के साथ हुई डील को रद्द कर सकते हैं कि नहीं। बता दें कि ट्विटर कंपनी मस्क को 44 अरब अमरीकी डालर में खरीदने के अप्रैल के उनके वादे को पूरा करने के लिए मजबूर करने की कोशिश कर रहा है।कंपनी चाहती है कि यह सौदा जल्दी हो क्योंकि उसका कहना है कि विवाद के कारण उसके व्यवसाय को नुकसान हो रहा है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने ट्विटर के लिए प्रति शेयर 54.20 अमेरिकी डॉलर का भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन अब वह समझौते से पीछे हटना चाहते हैं। मस्क ने फर्जी खातों की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाते हुए ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के समझौते को रद्द करने की घोषणा की थी। प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग को लिखे पत्र में मस्क ने कहा कि ट्विटर ने इस समझौते को लेकर ‘अपने दायित्वों का पालन नहीं किया’ है और साथ ही वह फर्जी या स्पैम खातों की संख्या नहीं बता पाया है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post