जौनपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद शाखा द्वारा नगर के लाइन बाजार स्थित हॉस्पिटल में ओ आर एस सप्ताह जिसमें 25 से 31 जुलाई के अंतर्गत महिलाओं को ओआरएस घोल के महत्व एवं शिशुओं के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति जागरूक किया गया साथ ही साथ शिविर में आए हुए लोगों को एसएस हॉस्पिटल के द्वारा ओ आर एस एवं जिंक के पैकेट वितरित किए गए। बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डा.लक्ष्मी सिंह ने महिलाओं को जागरुक करते हुए कहा कि ओरआरएस का घोल जीवन रक्षक है, इसके इस्तेमाल से बच्चों को डिहाईड्रेशन सहित अन्य जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सकता है , स्वस्थ बच्चे ही देश व समाज के निर्माण में अपना योगदान कर सकते हैं , इसलिए माताओं को शिशुओं के स्वास्थ के प्रति सजग रहने की विशेष जरुरत है । डा.हरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार आमजन के स्वास्थ के प्रति बेहद सतर्क और गम्भीर है इसीलिए सरकार ने हर घर शौचालय बनवाने के साथ ही सभी के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का कार्य कर रही है , क्योंकि खुले में शौच व शुद्ध पेयजल की कमी से तमाम रोग जन्म लेते हैं । डा. एन के सिंह ने ओओरएस घोल को शिशुओं के लिए रामबाण औषधि बताया। संचालन रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा. मनोज वत्स के द्वारा किया गया । अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. प्रभात कुमार, शशिकांत सिंह सहित भारी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित रहे ।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post