नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिम भारत में बुधवार को वर्षा की संभावना है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में व्यापक बारिश होने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी अरब सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है। इस वजह से मॉनसून ट्रफ जारी रहने की संभावना है। अगले 2 दिनों के दौरान यह उत्तर की ओर धीरे-धीरे शिफ्ट होने के कारण आज से उत्तर भारत में वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होगी। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के गुरुवार से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। पूर्व के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है, जो राजस्थान और पड़ोस निचले क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। एक ट्रफ रेखा चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से आंध्र प्रदेश तट पर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इन प्रणालियों के प्रभाव में, छिटपुट भारी वर्षा के साथ व्यापक वर्षा की संभावना है। 31 जुलाई तक जम्मू-कश्मीर में गरज और बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी 31 जुलाई तक झमाझम बारिश होगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा-चंडीगढ़ में 31 जुलाई तक मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया गया है। 28 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 28 जुलाई के आसपास दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है।राजस्थान के कई शहरों बीते 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। जोधपुर में अचानक तेज बारिश होने की वजह से यहां से गुजरने वाली एक दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते चौबीस घंटे में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जयपुर, अजमेर, सवाई माधोपुर, राजसमंद, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, कोटा, सिरोही, जोधपुर, पाली नागौर एवं जालौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा में 205 मिलीमीटर जबकि जोधपुर तहसील में 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। करगिल। केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के करगिल जिले में अचानक आई बाढ़ के बाद प्रशासन और सेना ने तीन लोगों को बचा लिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post