फतेहपुर। हसवा ब्लाक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सहित सुरक्षित पेयजल की सुविधा को लेकर वल्र्ड विजन इंडिया लगातार कार्य कर रहा है। इसी दिशा में संस्था ने दो आईसीडीएस केंद्रों का जीर्णोद्धार कराया। जिसका उद्घाटन बुधवार को डीपीओ साहब यादव ने प्रधानों संग फीता काटकर किया। संस्था प्रबंधक ने बताया कि अभी अन्य केंद्रों का भी जीर्णोद्धार कराया जाएगा। संस्था प्रबंधक स्टीव डेनियल राव ने बताया कि समुदाय के सबसे कमजोर बच्चों के उत्थान के लिए हसवा ब्लॉक में आईसीडीएस और शिक्षा विभागों के साथ मिलकर वल्र्ड विजन इंडिया काम कर रही है। आईसीडीएस केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सीखने के माहौल और सुरक्षित पेय सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रयासरत हैं। वल्र्ड विजन इंडिया ने उसरैना और मोहनपुर में दो आईसीडीएस केंद्रों का जीर्णाेद्धार किया और हसवा ब्लॉक में 22 आईसीडीएस केंद्रों में जल परीक्षण किया। आईसीडीएस के डीपीओ साहब यादव ने स्थानीय प्रधानों के साथ फीता काटकर इन दो आंगनबाडी केंद्रों का उद्घाटन किया। इस मौके पर लिजू, प्रशांत मसीह, अरविंद, सिरिल, अभिषेक, रोहन, हरीश, जितेंद्र के अलावा आईसीडीएस पर्यवेक्षक शशि, अनीता ने भाग लिया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post