देवरिया। कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित हुई। खाद एवं बीज की समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि सहकारिता विभाग के समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध रहें ताकि कही से कोई शिकायत न प्राप्त हो जहां कमी पायी जायेगी कठोर कार्यवाही की जायेगी। कृषि विभाग के अन्य योजनाओं यथा -राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, फसल विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सोलर पम्प योजना के समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समय रहते लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति की जाये। उद्यान विभाग की योजनाओं की समीक्षा में 10 दिनों के अन्दर विभागीय लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया एवं अगली बैठक में सम्पूर्ण लाभार्थियों का चयन योजनाओं में करते हुए प्रगति प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। मत्स्य विभाग योजना के समीक्षा के समय प्रगति काफी कम पायी गयी। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मत्स्य अधिकारी को के०सी०सी० की प्रगति एवं तालाब पट्टों के प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी चेतावनी दी गयी तथा मत्स्य विभाग में कार्यरत अवर अभियन्ता के कार्य सम्पादन पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। खरीफ अभियान वर्ष 2022-23 में कृषकों को के०सी०सी० लक्ष्य के अनुसार उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जुलाई माह में 29 जुलाई एवं अगस्त माह में दूसरे एवं चौथे बुधवार को बैंको द्वारा के०सी०सी० हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जाये,जिसमें कृषि विभाग एवं बैंक के सहयोग से के०सी०सी० के लक्ष्यों की शत प्रतिशत पूर्ति की जा सके। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला प्रभारी दीपक सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया कि विकास खण्ड कलेक्ट्रेट, विकास भवन जहाँ अधिक संख्या में कृषक जाते जाते है फसल बीमा सम्बन्धी बड़ा पोस्टर लगवाया जाये तथा बीमा कम्पनी का कार्यालय 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रत्येक कार्य दिवस में अवश्य ही खुला रखा जायें।बैठक में उप कृषि निदेशक विकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मो० मुजम्मिल सहित कृषि विभाग एवं कृषि से सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा एल०डी०एम० अरुणेश कुमार तथा प्रभारी एग्रीकल्चर इन्श्योरेन्स कम्पनी देवरिया के दीपक सिंह उपस्थित रहें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post