फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी की जेल रोड स्थित जिला कार्यालय में आगामी पार्टी कार्यक्रमों को लेकर एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक हुई। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत देश व प्रदेश भाजपा नेतृत्व द्वारा हर-घर-तिरंगा अभियान को सफल बनाने को लेकर जिम्मेदारियां जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों को सौंपी गई। जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्वाभिमान के रूप में मनाया जाना है। कार्यक्रम में सांसद, विधायक, जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी, प्रकोष्ठ व विभागों के साथ ही मंडल शक्ति केंद्र स्तर पर कार्यों का बंटवारा किया गया है। बैठक में उपस्थित जहानाबाद विधायक राजेंद्र पटेल ने कहा कि हर-घर-तिरंगा लगाने का कार्यक्रम हमें हमारी मात्रभूमि का वन्दन अभिनंदन करने की प्रेरणा देने वाला है। बालकाल से ही सभी बच्चों के अंदर मां भारती के प्रति जो सम्मान जागेगा। वहीं भविष्य में भारत का परचम विश्व में फहरायेगा। अभियान के जिला संयोजक जिला महामंत्री उदय लोधी द्वारा ने बताया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त में हर घर में राष्ट्रीय झंडा लगना है। इससे पूर्व 11 अगस्त को जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं द्वारा महापुरुषों की मूर्तियां की साफ-सफाई व माल्यार्पण किया जाएगा। अभियान के सह संयोजक जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया ने कहा कि इस कार्यक्रम से पूर्व 9 अगस्त व 10 अगस्त को जिले के सभी मंडलों में युवा मोर्चा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में मंडल अध्यक्ष के साथ ही मंडल प्रभारी भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में पुष्पराज पटेल,नीरज सिंह, रामप्रताप सिंह गौतम ज्ञानेंद्र सचान, गीता सिंह अपर्णा सिंह गौतम, अर्चना त्रिपाठी, पंकज त्रिपाठी, मनोज मिश्रा, प्रवीण सिंह, सुमित द्विवेदी, देवराज सिंह, अभिजीत भारती, मनोज गुप्ता, रिंकू सिंह लोहारी, शिव प्रताप सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष व पदाधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी व विभागों, प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों के साथ ही कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post