मां मढ़ी दाई मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

बाँदा।बबेरू के प्रसिद्ध मां मढ़ी दाई मंदिर पर सावन के दूसरे सोमवार पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। वहीं सावन मास को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस की भी तैनाती की गई है।मां मढी दाई मंदिर में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर शिवलिंग पर बेलपत्र, फूल चढ़ाकर पूजा की। वही लोगों का मानना है कि इस मंदिर पर जो भी भक्त श्रद्धा भाव के साथ आता है। उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। यह मंदिर मां मढ़ी दाई के नाम से जाना जाता है। मां की मूर्ति भूगर्भ से निकली है। जो शिवलिंग की तरह दिखती है। यह पंचमुखी है। यहं आसपास के जिलों और से भी लोग पूजा करने आते हैं।मंदिर के पुजारी पंकज भट्ट ने बताया गया कि ऐसी दिव्य मूर्ति पूरे भारत में नहीं मिलेगी। सुरक्षा के लिए मंदिर परिसर में एक एसआई, 6 कांस्टेबल और 4 महिला कांस्टेबल लगाए गए हैं। ताकि सावन मास को देखते हुए किसी भी प्रकार का बवाल न हो। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक मंदिर पहुंचकर सुरक्षा का जायजा ले रहें है।